PANDESWAR-ANDAL

Good work by Asansol RPF : घायल महिला को बचाया

बंगाल मिरर, अंडाल : आज सुबह 08/06 बजे जब ट्रेन संख्या13503 डाउन बर्दवान-हटिया पैसेंजर ट्रेन आसनसोल रेलमंडल के अंडाल प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची और 08/08 बजे अंडाल रेलवे स्टेशन से शुरू हुई, तो एक महिला यात्री ने धीमी गति से चल रही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। लेकिन वह प्लेटफॉर्म नंबर-02 पर गिर गई और घायल हो गई। 

तत्काल, ड्यूटी पर, आरपीएफ/पोस्ट/अंडाल के हेड कांस्टेबल जेएम दास  ने उसकी जान बचाई और इलाज के लिए रेलवे अस्पताल अंडाल लाया गया। उसे महकमा अस्पताल दुर्गापुर में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply