Asansol जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत, लापरवाही का आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today) आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान फिर एक बच्चे की मौत हो गई परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। समाचार लिखे जाने तक इसे लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी वही अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है अभी तक




उत्तर थाना क्षेत्र के पुराना स्टेशन निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि उनके 15 वर्षीय पुत्र ताजुद्दीन आपको पेट में दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था चिकित्सक ने कहा था घबराने की कोई बात नहीं है ऑपरेशन की जरूरत नहीं है बच्चे को दवा से ठीक कर दिया जाएगा उसकी जांच के लिए कहा गया था बच्चे को बाइक पर ले जाकर निजी लैब में जांच करा कर लाया गया
जांच रिपोर्ट देखकर भी चिकित्सक ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन बच्चे को जब इंजेक्शन और दवा दिया गया उसके बाद अचानक हुआ छटपटाने लगा। उसकी तबीयत बिगड़ती देख चिकित्सक ने कहा आईसीयू में देना होगा लेकिन आईसीयू में वेट खाली नहीं था उसके बाद जब बच्चे की मौत हो गई तो उसे आईसीयू में ले जाकर रख दिया गया उन्होंने आरोप लगाया कि जिला में घोर लापरवाही हुई है इसमें जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उनका बच्चा दसवीं कक्षा का छात्र था आसनसोल नगर निगम के स्कूल का विद्यार्थी था