ASANSOL

Asansol जिम जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today )  मंगलवार सुबह आसनसोल दक्षिण थाना इलाके के डुरंड रेल कालोनी  इलाके में हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान विकास वर्मा के रूप में हुई।  घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।  उस क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।  सूचना पाकर साउथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और विकास बर्णवाल के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और उनकी बाइक को थाने ले आए थाने में भी विकास के दोस्त और परिजन पहुंचे और वहां प्रदर्शन करने लगे । 

इनका कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सीपीवीएफ के हाथों छोड़ने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं । आपको बता दें कि आज सुबह पेशे से जिम इंस्ट्रक्टर और जिम के मालिक विकास वर्मा राधानगर रोड इलाके में स्थित अपने जिम जा रहे थे जब एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन का नंबर निकाला और परिस्थिति को नियंत्रित किया ।

Leave a Reply