ASANSOL

Asansol में निजी इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीन का निरीक्षण

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा प्राईवेट सेक्टर को इंडस्ट्रीयल पार्क बनाने में प्रोत्साहन देने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। पिछले दिनों कलकत्ता में हुए ग्लोबल समिट में व्यवसायिक संगठनों द्वारा इस तरह का प्रस्ताव दिया गया था । जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर , एक सप्ताह के अन्दर इस विषय पर पहल की थी । उसी का नतीजा आज देखने को मिला। 

पश्चिम बंगाल सरकार के एम एस एम ई विभाग के निर्देश पर पश्चिम बर्धमान के जिलाधिकारी के सहयोग से DIC GM श्री सुभाष चन्द्र विश्वास एवं भुमि विभाग के श्री आशिष चटर्जी विभिन्न चेम्बर के पदाधिकारियों के साथ डामरा ,छपराडिही एवं महाताडिही मौजा के सरकारी जमीन का दौरा किये । एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी , आसनसोल चेम्बर सलाहकार नरेश अग्रवाल, सचिव शम्भु नाथ झा , दिपक लोहिया , राजेश लक्ष्क्षीरामका , सुभम बागड़िया एवं मायथान ग्रुप के पदाधिकारी गण उपस्थित थे । 29 को तारीख सियारसौल का दौरा किया जायेगा ।

Leave a Reply