ASANSOL

फिरोज खान एफके को रूस के मैकरिया विश्वविद्यालय से पीएचडी पुरस्कार और स्वर्ण पदक दिया जायेगा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और अध्यक्ष फिरोज खान एफके ने बताया के रूस के यूनिवर्सिटी ऑफ मैकरिया के डॉक्टरल मॉनिटरिंग बोर्ड के तारफ से आधिकारिक पुष्टि पत्र आया है जिस में उन लोगों ने फिरोज खान एफके के प्रोफाइल, शिक्षा और लगतार समाज की खिदमत और हर सेक्टर में सोशल एक्टिविटीज को देखते हुए फिरोज खान एफके को पीएच.डी अवॉर्ड और गोल्ड मेडल के लिए चुने गए और उन यूनिवर्सिटी के तरफ से आधिकारिक पुष्टि पत्र भेजा गया।

फिरोज खान एफके को 16 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली के लोधी रोड में हैबिटेट सेंटर में रूस के मैकरिया विश्वविद्यालय के एक भव्य शिक्षा कार्यक्रम में फिरोज खान एफके को पीएच.डी अवार्ड और गोल्ड मेडल से सम्मान किया जाएगा। फिरोज खान एफके ने मकारिया यूनिवर्सिटी के बोर्ड और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया और उन्हो ने बताया के उन ये बात की जियादा खुशी है के उन के आसनसोल सहर का नाम रूस के यूनिवर्सिटी तक पहुंचा। ये खबर से शिल्पांचल और  देश भर से फिरोज खान के चाहने वाले की मुबारकबादी आ रही है और शुभकामना का ये सिलसिला रुक नहीं रहा है। ये खबर से शिल्पांचल के लोगो में एक बहुत बड़ी खुशी देखी जा रही है।

Leave a Reply