ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

ECL सुरक्षागार्डों पर कोयला चोरों का हमला

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोयला चोरी में बाधा देने गये सुरक्षाकर्मियों पर कोयला चोरों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि गुरुवार की रात करीब तीन बजे सतग्राम क्षेत्र के निमडांगा परियोजना में करीब 10 से 15 चोर कोयला चोरी करने आए थे.जब वे कोयला चुराने आए तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक लिया. 10 से 15 लोगों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। हमले में राहुल चार, प्रताप बाउरी, फकीर बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद चीख-पुकार मचने पर बदमाश वहां से भाग गए, 

एक सुरक्षा गार्ड ने स्थिति देखी और अधिकारियों को बुलाया, तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ईसीएल के कल्ला अस्पताल में भर्ती कराया। ईसीएल के अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे उन्हें कोलियरी से फोन आया कि 10 से 15 बदमाश कोयला चोरी करने आ रहे हैं.फिलहाल तीन सुरक्षा गार्ड कल्ला अस्पताल में भर्ती हैं.आज कर्मियों ने घटना का विरोध किया।, उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया और उन्होंने इस घटना में ईसीएल की सुरक्षा के प्रभारी सीआईएसएफ की भूमिका पर भी सवाल उठाया.

Leave a Reply