ASANSOLKULTI-BARAKAR

Viral Video : ब्लैकमेल के आरोपी प्रेमी को प्रेमिका के हाँथो चप्पल से पिटवाकर थूक कर चटवाया

बंगाल मिरर, कुल्टी : ( Asansol Live News Today) आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 24 स्थित कुल्टी थाना अंतर्गत रानी तालाब इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना का विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है, जिस वीडियो को देख विरोधी दल के नेता शासक दल पर निशाने साध रहे हैं, और यह कहते नही थक रहे हैं की अब वो दिन दूर नही जब पार्टी के नेता और कर्मी कानून चलाएंगे, जिसका प्रमाण कुलटी के रानी तालाब इलाके से हुआ है, इस वायरल विडियो मे कुल्टी नगरपालिका के पूर्व पार्षद उसके पति के साथ उनके कार्यकर्ताओं की इलाके मे ही एक खाप पंचायत बैठी हुई।

साफ तौर पर दिखाई दे रही है, इस विडियो मे एक हरा रंग का हाफ टी सर्ट और ब्लु रंग का एक जींस पहना हुआ एक युवका जमीन पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जमीन पर बैठे हुए युवक का नाम समीर रजा बताया जा रहा है, समीर रजा इलाके का ही रहने वाला है, और वह शादीशुदा है उसका एक बच्चा भी है, इस वीडियो मे एक महिला समीर को चप्पलों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है, आप यह सोच रहे होंगे की आखिरकार यह महिला है कौन और समीर को इस तरह आखिर चपल्लों से क्यों पिटाई कर रही है,

तो आइये हम आपको बताते हैं इस महिला से यह महिला भी इसी इलाके की रहने वाली है, और इस महिला और समीर के बिच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था, पर इन दोनों के बिच चल रहा प्रेम तब नफरत मे तब्दील हो गया, जब इन दोनों के बिच छुप -छुपा कर चल रही प्रेम की कहानी लोगों को पता चल गई, और देखते ही देखते दोनों के बिच चल रही प्रेम कहानी की खबर पुरे इलाके मे फ़ैल गई आरोप है कि समीर उस महिला को ब्लैकमेल भी कर रहा था जब के बाद महिला न्याय की गुहार लगाने पूर्व पार्षद उसके पति के पास गई थी पहले तो आप से समझो तो ऐसे मामले को सुलझाने पर जोर दिया गया लेकिन जब बात नहीं बनी तो इस वारदात को अंजाम दिया

जिसके बाद मामला इलाके की कुल्टी नगरपालिका के पूर्व पार्षद एवं उनके पति तृणमूल तक पहुँच गई, फिर तब क्या था, उनके नेतृत्व मे इलाके के नेताओं व कर्मियों की इलाके मे ही एक खाप पंचायत बैठी और भरी पंचायत मे दोनों को बुलाया गया, इलाके मे इस तरह की हरकत दोबारा कोई ना करे, इलाके की लोकलाज बची रहे जिसके लिये, पंचायत ने प्रेमिका के हाँथो भरी पंचायत मे प्रेमी को एक के बाद एक तबातोड़ चप्पलों से पिटवाया, यहीं नही जब इससे भी पंचायत का मन नही भरा तो सरेआम लोगों के सामने जमीन मे प्रेमी से थूकने को कहा गया और जबरन उससे थूक चाटने पर विवश किया गया, सबके सामने खुलेआम क़ानून की धज्जियाँ उड़ रही थी मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना कों अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *