BusinessLatestNational

Raju and 40 thieves : Cyber Crime से बचना है पढ़ें RBI द्वारा जारी बुकलेट

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : Raju and 40 thieves : Cyber Crime से बचना है पढ़ें RBI द्वारा जारी बुकलेट। वर्तमान दौर में अपराध का ट्रेंड भी बदल रहा है। अपराधी लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। इससे बचाव के लिए पुलिस तो जागरूकता चला ही रही है, वहीं बैंकिंग संस्थायें भी सक्रिय है। आरबीआई द्वारा लोगों को इन साइबर ठगों से बचाव के लिए राजू और 40 चोर नाम से एक बुकलेट जारी किया है।

आरबीआई द्वारा 85 पन्नों की इस बुकलेट में साइबर ठगों द्वारा किये जानेवाले अपराध को कार्टून के माध्यम से समझाया गया है। अगर आप भी चाहते हैं कि इन ठगों से बचें तो नीचे दिये गये बुकलेट को डाउनलोड करें या पढें और सतर्क रहें। क्योंकि त्यौहारी सीजन आ रहा है इसमें अपराधी तरह-तरह के प्रलोभन देकर भी ठगी कर सकते हैं। इसलिए अधिक सावधान रहने की जरूरत है.

read also : SBI ने जारी किया अलर्ट, YONO अपडेट के नाम पर आए मैसेज तो हो जाएं सावधान

Leave a Reply