ASANSOL

यूथ क्लब के गणेश पूजा का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: मंगलवार शाम को आसनसोल के हटन रोड स्थित यूथ क्लब की ओर से आयोजित श्री गणेश पूजा का उदघाटन आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पार्षद व आसनसोल बार एशोसियशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी , घोषित उपमेयर अभिजीत घटक , मेयर परिषद सदस्य गुरूदास चटर्जी ने फीता व दीपक जलाकर उद्‌घाटन किया ।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सतीश चन्द्र , सचिव विकाश चंद्र , राजू सलुजा , राकेश शर्मा , शैलेश चन्द्र , केदार नाग , पार्थ गोराई , राहुल विश्वास , अजय शर्मा आशीष गुप्ता , रूमी यादव , विक्की वर्मा , रवि वर्मा , राजेश चौरसिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *