Asansol TMC Block Committee : कहीं खुशी, कहीं गम
सोशल मीडिया पर निकाल भड़ास, हो रहे मजेदार कमेंट
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol TMC Block Committee : कहीं खुशी, कहीं गम, सोशल मीडिया पर निकाल भड़ास, हो रहे मजेदार कमेंट। तृणमूल कांग्रेस द्वारा पश्चिम बर्दवान जिले के ब्लाक कमेटियों की घोषणा कर दी गई है। जिसके बाद एक ओर जहां पद पानेवाले नेता एवं समर्थक जश्न मना रहे हैं। वहीं पद न मिलने तथा पर कटने से नाराज नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे है। वहीं इस दौरान मजेदार कमेंट भी किये जा रहे हैं।
कोई लिख रहा है कि हमलोग एबी से मिलने कोलकाता जायेंगे।
कोई लिख रहा है कि अब भी वक्त है चमचागिरी छोड़कर ऐसे नेता के साथ रहे जो तुम्हें चमचा नहीं नेता बना सके।
कोई लिख रहा है कि लेमंचूस लो, तो कई राजनीति छोड़ने की बात कर रहा है।
कोई लिख रहा है कि हमारी हालत लिखो फेंको पेन की तरह है।
तो कोई लिख रहा है कि रेलपार में एक सप्ताह के लिए गुलदस्ता दुकान खुला है, जहां 50 फीसदी छूट दी जा रही है।
वहीं कोई लिख रहा है कि बैग ढोकर पोस्ट पाओ योजना चल रही है
नीचे देखिये कुछ चुनिंद कमेंट और फेसबुक पोस्ट
read also आसनसोल उत्तर तृणमूल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह