निजी स्कूल-कॉलेजों में कर्मियों को शोषण ! बना एसोसिएशन
बंगाल मिरर, आससनसोल : ( Asansol Live News Today ) सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आसनसोल नगर निगम के आशुतोष हॉल में निजी स्कूल और कालेज के शिक्षक तथा शिक्षा कर्मियों की बैठक हुई। इसमें पश्चिम बर्दवान सेल्फ फाइनेंस्ड स्कूल एंड कॉलेज टीचिंग एंड नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन का गठन किया गया । इस बैठक में में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, एसोसिएशन के चंद्रशेखर कुंडू, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, इंद्राणी मिश्रा, ब्लाक दो टीएमसी अध्यक्ष अनिमेष दास आदि मौजूद थे।



चंद्रशेखर कुंडू ने कहा कि आज इस संगठन का गठन हुआ क्योंकि देखा गया है कि विभिन्न निजी स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों का शोषण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कई निजी स्कूल या कॉलेज में देखा गया है कि शिक्षकों और कर्मियों पर काफी दबाव डाला जाता है कहा जा सकता है कि रोजगार के नाम पर उनका शोषण किया जाता है कई निजी स्कूल और कॉलेजों में तो शिक्षकों को बैठने तक नहीं दिया जाता उनसे इतना काम करवाया जाता है इसी के खिलाफ आज इस संगठन का गठन किया गया जिससे निजी स्कूल और कॉलेजों में पढ़ा रहे शिक्षकों और अन्य अशिक्षक कर्मियों के हितों की रक्षा हो सके ।
अभिजीत घटक ने कहा कि यह संगठन पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन है और इसका एकमात्र उद्देश्य निजी स्कूल और कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों और अशिक्षक कर्मियों के हितों की रक्षा करना है