ASANSOL

Asansol में CBI के अभियान पर क्या बोले अभिजीत घटक पढ़े

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के आवासों में सीबीआई द्वारा बुधवार को चलाए गए तलाशी अभियान के तहत चेलिदंगा स्थित उनके पुश्तैनी मकान में भी करीब 8 घंटे तक सीबीआई की टीम में तलाशी की इस आवास में उनके छोटे भाई आई एनटीपीसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक अपने परिवार के साथ रहते हैं एवं अन्य परिजन भी रहते हैं यहां से करीब शाम 4:00 बजे सीबीआई की टीम छानबीन के बाद रवाना हुई उसके बाद अभिजीत घटक बाहर निकले । यहां बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता जमा हो गए थे उनके घर के बाहर ही सीबीआई के विरोध में धरने पर बैठ गए थे अब यह घटक नेहा मिलाकर सभी को शांत रहने को कहा।

सीबीआई के जाने के बाद अभिजीत घटक ने कहा कि उनलोगों ने कोई कागज नहीं दिखाया सिर्फ कहा कि वह लोग सीबीआई से आए हैं । तलाशी के लिए आए हैं । उनलोगों ने कोई पूछताछ नहीं की सिर्फ तलाशी अभियान चलाया है । यहां से विशेष नहीं ले गए ।उन्होंने कहा कि मैं खुद 23 साल से यहां पर वकालत कर रहा हूं । मेरी पत्नी अधिवक्ता है । मेरे दादाजी अधिवक्ता थे। जो एक मध्यवर्गीय परिवार में रहता है सीबीआई को यहां वही मिला। उन्होंने यह जो जांच अभियान चलाया उसके अनुसार मुझसे हस्ताक्षर कराया । उन्होंने कहा कि मैंने उनसे सर्च वारंट, एफआईआर की कॉपी मांगी थी तो उन्होंने कहा कि बाद में दिखाऊंगा। लेकिन नहीं दिखाया। उन लोगों ने कोई बुरा बर्ताव नहीं किया।

Leave a Reply