ASANSOL-BURNPUR

SAIL Bonus 19 को होगा फैसला

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL Bonus 19 को होगा फैसला सेल कर्मियों के वार्षक बोनस पर फैसला 19 को होगा सेल प्रबंधन ने बैठक की नोटिस जारी कर दी है।   स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (SAIL ) के करीब 60000 कर्मियों के वार्षिक बोनस (BONUS) को लेकर 19 सितंंबर को फैसला होने की संभावना है । सेल की ओर से यूनियन के साथ बोनस को लेकर बैठक 19 सितंबर को होनी है । जिसमें बोनस को लेकर सहमति बन सकती है । नई दिल्ली में सुबह 11:30 बजे से बैठक होगी।  इसमें सेल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे । सभी यूनियनों के एक-एक प्रतिनिधि को बैठक के लिए बुलाया गया है।

SAIL को बंपर लाभ तो बोनस भी बंपर हो

2021 में सेल कर्मियों को 21 हजार रुपये   का बोनस दिया गया था । इस वर्ष कंपनी को ऐतिहासिक मुनाफा हुआ है। कंपनी ने पहली बार एक लाख करोड़ का टर्नओवर किया है। वहीं इस वर्ष कंपनी की गोल्डन जुबली है। ऐसे में कर्मियों की अपेक्षायें भी अधिक है। कर्मी कम से कम 65 हजार रुपये बोनस की मांग कर रहे हैं। वहीं कर्मियों में पहले ही गोल्डन जुबली के उपहार को लेकर आक्रोश है। अब देखना है कि बोनस पर क्या फैसला होगा। सोशल मीडिया पर कर्मी यूनियन नेताओं की उम्र के साथ बोनस को जोड़कर निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को पीआरपी के तौर पर लाखों रुपये मिलने का अनुमान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *