ASANSOL

Asansol – Siliguri Volvo Bus : सिक्किम और दार्जिलिंग जानेवालों को सुविधा होगी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol – Siliguri Volvo Bus ) आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने आज आसनसोल के चेलिडांगा इलाके में स्थित वोल्वो बस स्टैंड से आसनसोल सिलीगुड़ी बस सेवा का उद्घाटन किया इस मौके पर उनके साथ पार्षद तपन बनर्जी बबीता दास भानु बोस आदि उपस्थित थे ।

इस मौके पर गुरुदास चटर्जी ने कहा कि आसनसोल के लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि आसनसोल से सिलीगुड़ी के लिए एक बस सेवा शुरू की जाए मंत्री मलय घटक की कोशिशों के कारण आज से यह बस सेवा शुरू हो गई उन्होंने बताया कि आसनसोल से सिलीगुड़ी तक जाने वाली यह बस हर शाम 6:15 पर आसनसोल से खुलेगी और सिलीगुड़ी से भी 6:15 से वापस आएगी

उन्होंने कहा कि आज पहले ही दिन 40 सीटें बुक हो गई इससे पता चलता है कि आसनसोल से सिलीगुड़ी तक इस बस सेवा की कितनी जरूरत थी लोगों को विभिन्न कारणों से सिलीगुड़ी जाना पड़ता है और इस बस सेवा के शुरू हो जाने से लोगों को सहूलियत होगी। सिक्किम और दार्जिलिंग जानेवालों को सुविधा होगी।

Leave a Reply