ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

बनजमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी ने मेयर को सम्मानित किया

बंगाल मिरर, रिकी बाल्मीकि, आसनसोल: बनजेमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से शुक्रवार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को सम्मानित किया , उत्तरीय ओढ़कर , गुलदस्ता भेंट देकर सम्मानित किया गया, पूजा कमेटी की ओर से आसनसोल नगर निगम के मेयर से उनके मूल्यवान समय मंगा गया बनजेमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा के उद्घाटन समय में उपस्थित रह सके।मेयर विधान उपाध्याय ने पूजा कमेटी के सदस्य बताया कि मे पंचमी के दिन उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहूंगा।

विधान उपाध्याय कहना है कि मेरे स्वर्गीय पिताजी माणिक उपाध्याय और चाचा जी स्वर्गीय रामविलास सिंह, मेरे पिताजी के साथ चाचा जी के बहुत ही अच्छे संबंध थे, इस पूजा के प्रथम शुरुआत स्वर्गीय रामविलास सिंह ने की थी, सालनपुर ब्लॉक बनजेमिहारी कोलियरी का एक महत्वपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन है, हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग पूजा दर्शन करने पहुंचते हैं, और मां के दर्शन करते हैं, पूजा कमेटी के सदस्य शैलेंद्र सिंह ( मुन्ना सिंह) धनंजय सिंह, श्रावण सोनार , प्रकाश पासवान , मेयर विधान उपाध्याय उपचुनाव जीतक पार्षद निर्वाचित हुए, इसलिए उन्हें सम्मानित कर बधाई दी गई, और उनके स्वस्थ रहने की कामना की,

Leave a Reply