ASANSOL

Abhinav Shaw मिले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साहू और राइफल क्लब के पदाधिकारी आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से सोमवार को मिले। इस दौरान आसनसोल राइफल क्लब में आगामी 6 वां ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप और 24 वां ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप 22 सितंबर को आयोजित होगी । इसे लेकर चर्चा की गई।

आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आश्वासन दिया कि वह 22 सितंबर को आसनसोल राइफल क्लब में पुरस्कार वितरण समारोह में जरूर उपस्थित रहेंगे । इस मौके पर नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल , निखलेश उपाध्याय , अभिनव के पिता रूपेश कुमार साव और मां प्रियंका बनर्जी साव सहित अन्य मौजूद थे । वहीं मौके पर युवा प्रतिभावान सअंतरराष्ट्रीय शूटर अभिनव साव को शत्रुध्न सिन्हा ने प्रोत्साहित कर सम्मानित किया ।

Leave a Reply