ASANSOL-BURNPUR

SAIL BONUS 2022 : प्रबंधन 22 तक आया, बैठक बेनतीजा

अब 24 का करना होगा इंतजार

लाख टके का सवाल क्या कर्मियों की अपेक्षा पूरा करा पाएंगी यूनियंस

बंगाल मिरर, बर्नपुर: SAIL BONUS 2022 : सल कर्मियों के बोनस को लेकर सहमति नहीं बन पाई है अब कर्मियों को इसके लिए 24 सितंबर का इंतजार करना होगा आज की बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई सुबह से प्रबंधन 21000 बोनस देने पर ही खड़ा रहा जो कि पिछले बार के समान था वही सभी यूनियनों ने एकमत से इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया उन लोगों ने ₹63000 मांगे अंत में प्रबंधन ₹1000 बड़ा और 22000 देने को राजी हुआ लेकिन यूनियन से मानने को तैयार नहीं है और जिसके बाद बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई 24 सितंबर को पुनः बैठक होगी

सीटू नेता ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि प्रबंधन ₹22000 देने को प्रस्ताव दे रहा था जिसे सभी यूनियनों ने खारिज कर दिया है सभी यूनियनों ने एक मत से ₹63000 की मांग की है आज की बैठक में जिस पर फैसला नहीं हो पाया है अब 24 सितंबर को पुनः बैठक होगी

एनजेसीएस के पांचों यूनियन के 10 नेताओं के सामने डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह और डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी बैठे हुए हैं । कंपनी के परफॉर्मेंस पर चर्चा की जा रही है । श्रमिक नेता अलग – अलग प्लांट के नतीजों के आधार पर कंपनी को मिले बंपर प्रॉफिट पर बोनस मांग रहे हैं । चर्चा का दौर जारी है । बता दें कि प्रबंधन ने 21 हजार से ज्यादा न देने की बात बोल दी है । अब यूनियनों की तरफ से कहा जा रहा है कि 30 हजार से अधिक ही लेंगे , वरना साइन नहीं करेंगे । बैठक में विवाद की आशंका जताई जा रही है । वहीं , बीएमएस की तरफ से एक माह की सैलरी को बोनस के रूप में देने की मांग की है । डायरेक्टर फाइनेंस इस पर जवाब दे रहे हैं । भोजन के बाद दोबारा बैठक शुरू हुई तो इंटक के संजीवा रेड्डी ने rs.63000 की मांग की

आज होगा फैसला, हजारों कर्मियों की टिकी नजर।    स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (SAIL ) के करीब 60000 कर्मियों के वार्षिक बोनस (BONUS) को लेकर आज फैसला होने की संभावना है । सेल की ओर से यूनियन के साथ बोनस को लेकर  नई दिल्ली में सुबह 11:30 बजे से बैठक होगी।  इसमें सेल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे । सभी यूनियनों के एक-एक प्रतिनिधि  उपस्थित रहेंगे।

2021 में सेल कर्मियों को 21 हजार रुपये  का बोनस दिया गया था । इस वर्ष कंपनी को ऐतिहासिक  मुनाफा हुआ है कंपनी ने पहली बार  एक लाख  करोड़ का टर्नओवर किया है। वहीं इस वर्ष  कंपनी की गोल्डन जुबली है। ऐसे में कर्मियों की  अपेक्षायें भी अधिक है। कर्मी कम से कम 65 हजार रुपये बोनस की मांग कर रहे हैं। वहीं कर्मियों में  पहले  ही गोल्डन जुबली के उपहार को लेकर  आक्रोश  है।  इसके साथ ही 39 महीने के एरियर को लेकर भी मामला लंबित पड़ा हुआ है अब देखना है कि बोनस पर क्या फैसला होगा।

SAIL BONUS 2022 : कर्मचारियों का कहना है कि सेल के अधिकारियों को पीआरपी देने के समय प्रबंधन उधार हो जाता है और जब कर्मियों के अधिकार की बारी आती है तो प्रबंधन विभिन्न तरह के बहाने बनाने लगता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज की बैठक में यूनियन नेता क्या कर्मियों की अपेक्षाओं के अनुरूप बोनस दिला पाते हैं या फिर उनके हाथ मिलाता लगेगी अनुमान है कि 25 से 30000 के बीच बोनस पर फैसला हो सकता है

इससे संबंधित खबर के लिए पेज को refresh करते रहे बैठक से जुड़ी जानकारी इस खबर में ही अपडेट की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *