ASANSOL

Asansol में धरना देने आये ऑटो चालकों को पुलिस ने खदेड़ा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi )   Asansol में धरना देने आये ऑटो चालकों को पुलिस ने खदेड़ा। आसनसोल सिटी बस स्टैंड के पास ऑटो चालक गुरुवार को धरना देने आये थे। सूचना मिलने पर एसीपी ट्रैफिक दलबल के साथ पहुंचे और ऑटो चालकों को खदेड़ा। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। गौरतलब है कि बीते सोमवार को ऑटो चालक और मिनी बस कर्मी में मारपीट से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। शहर में तीन घंटे ट्रैफिक ठप था। वहीं एक दिन मिनी बस बंद रहा था। 

जिसके बाद सोमवार की रात सभी पक्षों को लेकर बैठक में सहमति बनी थी कि बस स्टैंड के सामने सड़क पर ऑटो खड़ा नहीं होगा। जिसके बाद बस मालिक परिचालन शुरू करने को राजी हुए थे। जिसके बाद अब ऑटो चालकों का कहना है कि दुर्गापूजा का समय है। वह लोग रोजीरोटी के लिए क्या करें। उनलोगों को गाड़ी लगाने की जगह दी जाये।

आईएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया ने कहा कि सभी को कानून का पालन करना होगा। अभी त्यौहार का समय है। बाजार में भीड़भाड़ अधिक है। ऐसे में किसी को परेशानी न हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है। प्रशासन अपने स्तर से सही कार्रवाई कर रही है। 

Leave a Reply