ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj गरिमा द्वारा आदिवासी ग्राम में वस्त्र वितरण

बंगाल मिरर, रानीगंज। ,,( दलजीत सिंह) लायंस क्लब रानीगंज का महिला विंग गरिमा की ओर से मेजिया के पावड़ा आदिवासी ग्राम में वस्त्र वितरण की गई। क्लब के अध्यक्ष संदीप केडिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योजना है फीड द हंगर अर्थात भूखे को भोजन, यह योजना हम लोग नियमित रूप से चलाते हैं।

गरिमा के चेयरमैन रश्मि बगरिया , मधु साव, संगीता शारडा, अनीता पोद्दार, ने कहा की इस वर्ष पूजा के दरमियान हम लोगों ने इस योजना को थोड़ा आगे बढ़ाते हुए भोजन के साथ-साथ वस्त्र प्रदान भी किया है। अतिथि शिक्षक वासुदेव गोस्वामी ने बताया कि यह पूरा आदीवासी इलाका है ।लायंस क्लब रानीगंज की ओर से जिस रूप से इन इलाकों में पहुंचकर सेवा कर रहे हैं ।यह परंपरा चलनी चाहिए। संयोजक मेघा कालोटिया , शशि कौर, मनीषा केड़िया , छवी गुप्ता ने कहा की पूजा त्यौहार में एक दूसरे का सहयोग करना एवं खुशियां लाना भी समाज का कर्तव्य होता है।

Leave a Reply