Railpar में मेयर और गुलाम सरवर ने एक-दूसरे के तारीफों के बांधे पुल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय पर भाजपा पार्षद उपेक्षा करने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड में अलग ही नजारा देखने को मिला यहां मेयर के साथ मंच पर कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर मौजूद रहे। वार्ड संख्या 28 अंतर्गत रहमानिया स्कूल के निकट आज मेयर विधान उपाध्याय और स्थानीय पार्षद गुलाम सरवर ने संयुक्त रूप से एक पाइप लाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया । इस मौके पर उपमेयर वसीम उल हक, पूर्व एमआईसी शकील अहमद, अरबाज हाशिम आदि मौजूद थे।














इस दौरान मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि हर बोर्ड मीटिंग में गुलाम सरवर 28 नंबर वार्ड के जाहंगिरि मोहल्ला अंतर्गत रहमानिया स्कूल के निकट जोड़ा बांध क्षेत्र में पानी की समस्या को उजागर करते रहते हैं उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए आज इस पाइप लाइन को बिछाने के कार्य की शुरुआत की गई उम्मीद है कि इससे यहां के पानी की समस्या दूर हो जाएगी । इस मौके पर बिधान उपाध्याय ने गाड़ुई नदी को लेकर भी जल्द ही एक डीपीआर बनाने की बात भी कही
वही गुलाम सरवर ने भी मेयर विधान उपाध्याय की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार एक ऐसा मेयर मिला है जिसके चेंबर और दिल के दरवाजे खुले हुए हैं वह जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हैं जिससे कि जनता के कार्य काफी तेजी से हो सके। आपको बता दें कि क्षेत्र में पानी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई थी गुलाम सरवर ने बीते कई बोर्ड मीटिंग में इस समस्या को उजागर किया था और आज यहां पाइप लाइन बिछाने के कार्य की शुरुआत हो गई इसे कोलकाता के मंडल कंस्ट्रक्शन नामक एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है और इसमें 11 लाख 38 हजार रुपए से ज्यादा की लागत आएगी


