पार्षद जीतू सिंह के प्रयास से वार्ड 41 में छठ घाट, मंदिर, पार्क का शिलान्यास
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 41 नम्बर के के मुर्गासोल क्षेत्र में स्थित कर्मी तालाब में छट घाट के निर्माण कार्य, घाट के साथ साथ सूर्य मंदिर शिव मंदिर तथा चिल्ड्रन पार्क के भी निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर वार्ड के पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में व्रती लोगों का निवास है । लेकिन इस क्षेत्र में छठ घाट के न होने से यहां कि महिलाओं को भारी तकलीफ होती थी । नगर निगम चुनाव के दौरान यहां कि महिलाओं और पुरुषों ने उनसे अनुरोध किया था कि यहां एक छट घाट का निर्माण किया जाए ।
उन्होंने तभी कहा था कि वह वादा नहीं कर रहे लेकिन उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी की यहां एक छट घाट का निर्माण हो । जीतू सिंह ने कहा कि नगर निगम के समक्ष उनके द्वारा इस आशय में प्रस्ताव रखा गया । उनको खुशी है कि नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने तुरंत कार्रवाई की और इस कार्य का अनुमोदन दिया। जीतू सिंह ने इस कार्य के लिए विशेष रूप से मंत्री मलय घटक को ध्यन्यवाद दिया ।
उन्होंने कहा कि मलय घटक के आशीर्वाद से इस कार्य को इतनी जल्दी किया जा सका । उन्होंने सर्वोपरि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ध्यन्यवाद दिया की जिस तरह से ममता बैनर्जी ने इस क्षेत्र की महिलाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस कार्य को अनुमोदन दिया वह अकल्पनीय है । इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी गुरूदास चैटर्जी मानस दास सुब्रतो अधिकारी राजेश तिवारी उपस्थित थे । सभी गणमान्य व्यक्तिओ को बैज लगाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर विधान उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में पार्षद जीतू सिंह की सराहना की और कहा कि जिस जोश के साथ वह 41 नंबर वार्ड के लोगों की सेवा कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है दूसरी तरफ चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने भी इस छठ घाट और मंदिर के निर्माण के लिए जीतू सिंह की पहल की सराहना की और कहा कि आने वाला त्योहारों का मौसम सभी के लिए सुरक्षित रूप से बीते यही उनकी कामना है उन्होंने सब को आश्वासन दिया कि आसनसोल नगर निगम हमेशा सभी वार्डों के सभी लोगों के साथ है