ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURRANIGANJ-JAMURIA

Asansol – Durgapur पुलिस की दुर्गा पूजा पर अनोखी पहल

QR CODE स्कैन कर घर बैठे पता चलेगा कहां पर है पुलिस बूथ कहां करना है पार्किंग

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol – Durgapur पुलिस की दुर्गा पूजा पर अनोखी पहलQR CODE स्कैन का घर बैठे पता चलेगा कहां पर है पुलिस बूथ कहां करना है पार्किंग। आसनसोल और दुर्गापुर में दुर्गा पूजा घूमने जाएंगे लेकिन गाड़ी कहां खड़ी नहीं करनी है अगर कोई विपत्ति आती है तो पुलिस से कहां मदद लेनी है यह सब चिंता कर रहे हैं तो अब चिंता करना छोड़ दीजिए घर बैठे मोबाइल पर ही आप सब पता कर सकते हैं।

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने पुलिस बूथ से लेकर पार्किंग से संबंधित सारी जानकारी को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया है और इससे संबंधित एक क्यूआर कोड जारी किया गया है जिसे स्कैन कर कोई भी अपने मोबाइल में देख सकता है कि कौन सा पुलिस बूथ कहां पर है और उस पुलिस बूथ पर किसकी जिम्मेदारी है उसका मोबाइल नंबर भी उस में दिया हुआ है जिससे आप किसी तरह की आपात स्थिति पर उसे फोन कर सहायता ले सकते हैं

यही नहीं बुदबुद से लेकर बराकर तक डिसरगढ से लेकर चितरंजन तक आपको किस जगह पर वाहन पार्किंग करना है यह सब कुछ आपको घर बैठे पता चल जाएगा



Leave a Reply