DURGAPUR

Durgapur Steel Plant BONUS मांगी तो मिली चार्जशीट, विरोध 6 को

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: ( Durgapur Steel Plant News ) SAIL BONUS मांगी तो मिली चार्जशीट। सेल में कार्यरत हजारों कर्मचारियों की स्थिति क्या है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्गापुर में बोनस की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले नेताओं को प्रबंधन ने चार्जशीट थमा दिया है। अपने हक की आवाज उठा रहे श्रमिकों को अब प्रबंधन अपने तानाशाह रवैए से दबाना चाह रहा है। प्रबंधन के इस कार्रवाई के बाद से इस्पात कर्मी भड़क गए हैं इसके खिलाफ आगामी 6 अक्टूबर को विशाल आंदोलन की तैयारी की जा रही है।


File photo

बताया जाता है कि दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा सीटू के सुमंत चटर्जी, राणा मजूमदार, बीएमएस के मानस मुखर्जी और एचएमएस के गौतम भट्टाचार्या को चार्जशीट दिया गया है। वहीं इसी आंदोलन में शामिल इंटक और INTTUC नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है यूनियन नेताओं का कहना है कि प्रबंधन फूट डालो कि नीति अपना रहा है लेकिन वह लोग आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं वह लोग साथ सातो यूनियन मिलकर 6 अक्टूबर को प्रबंधन के इस तानाशाह रवैया का विरोध करेंगे

प्रबंधन का आरोप है कि इन नेताओं ने सड़क जाम कराया। उत्पादन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की। रास्ता जाम किया। ड्यूटी जाने वालों को रोका। वहीं, इंटक और INTTUC ने भी स्पष्ट कर दिया है कि हम सब संयुक्त रूप से प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा चलाते रहेंगे। सात यूनियन के नेता प्रबंधन से मिलकर चार्जशीट को वापस लेने और बोनस भुगतान कराने की मांग करेंगे।

गौरतलब है कि सेल में इस बार बोनस को लेकर समझौता नहीं हो पाने के कारण दुर्गा पूजा पर हजारों कर्मियों को बोनस का भुगतान नहीं किया गया इसकी अगली बैठक 10 अक्टूबर को होने वाली है त्योहार पर बोनस ना मिलने के कारण आक्रोशित कर्मियों ने दुर्गापुर में सातों यूनियन के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया था यहां पर शुरू हुआ यह आंदोलन सेल के देशभर के प्लांट खदानों में फैल गया था अब प्रबंधन ने यूनियन नेताओं को चार्जशीट थमाकर आग में घी डालने का काम किया है। कर्मियों का कहना है कि वह लोग आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *