नियामतपुर में सैलून तोड़ने का आरोप, भड़का तनाव
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- नियामतपुर एंथोनी स्कूल के निकट जीटी रोड के किनारे 50 वर्षो से बसे सरोवर ठाकुर का सैलून की दुकान मंगलवार सुबह अचानक बगल के नाले के दहा मिला। जब सुबह सरोवर ठाकुर अपने पुत्र के साथ सैलून खोलने आया तो दिखा की उनका सैलून की गुमटी, कुर्सी एवं सैलून की सारी सामग्री बगल वाले नाला मे दहा हुआ है। जिसे देख आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। ये खबर सुनते ही स्थानीय पार्षद ज़ाकिर हुसैन भी मौके वारदात पर पहुंच कर इस वारदात की खबर कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी को दी। नियामतपुर फाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर वारदात की जयजा लिया, और सैलून मालिको का शिकायत दर्ज़ कर मामले की पूरी जानकारी ली। एवं जल्द से जल्द करवाई करने का आश्वासन भी दिया।




हालाँकि सैलून मालिक सरोवर ठाकुर ने कहा की पिछले कई दिनों से पीछे की दुकान वालों में से एक मंजर आलम द्वारा दुकान हटाने बोला जा रहा था। उन्होंने कहा की मंजर आलम द्वारा मुझे किसी दूसरी जगह सैलून लगाने को कहा जा रहा था, इसके पर्श्चात मैने उन्हे कहा की मुझे दुकान बना के दिया जाए तो मे हटा दूंगा। इस बात के बाद आज उन्होंने मेरे दुकान को नाले के हवाले कर दिया। इस संबंध में मंजर आलम से संपर्क नहीं हो पाया इस कारण उनका पक्ष नहीं मिल सका है