RANIGANJ-JAMURIA

विधायक हरेराम सिंह की पत्नी का निधन, शोक

बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया के तृणमूल कांग्रेस विधायक सह कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महासचिव हरेराम सिंह की पत्नी कलावती देवी का निधन आज हो गया। उनके निधन से सिंह परिवार में शोक की लहर है वह युवा नेता प्रेमपाल सिंह की माता भी थी। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

File photo

उनके निधन पर राज्य के कानून मंत्री  मलय घटक, प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी शिक्षक नेता मुकेश झा,भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, उद्योगपति विजय शर्मा,fosbecci के अध्यक्ष , आरपी खेतान, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा , मुकेश तोदी, SBFCIके जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल जमुरिया चेंबर के अजय खेतान महावीर स्थान के अरुण शर्मा कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के सलानपुर एरिया के पूर्व सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि ने शोक जताया।

Leave a Reply