ASANSOL

Asansol रेलपार में सड़क पर दुकानें पार्किंग को लेकर विवाद, तनाव

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol रेलपार में सड़क दुकानें पार्किंग को लेकर विवाद, तनाव। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार में छोटी बाजार सफी मोड़ से रेलवे टनेल तक अवैध रूप से लगनेवाले दुकानों का दायरा और बढ़ाकर सड़क पर कर दिये जाने से रोजाना विवाद हो रहा है। एेसे ही यहां जाम के कारण प्रतिदिन लोगों को भारी परेशानी होती है, कल शाम एक फल दुकान के पास वाहन पार्किंग को लेकर उपजे विवाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। टीएमसी नेता राजा गुप्ता और उत्तर थाना पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर आवागमन प्रभावित हुआ।

स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों का आरोप है कि यहां के कुछ दुकानदारों के कारण सभी को परेशानी हो रही है। एक तो पहले से ही यहां अवैध कब्जा कर नाले पर दुकानें लगाई गई है। इसके बाद अब वह लोग दुकानों को बढ़ाकर सड़क पर ले आये हैं। वहीं जब कोई वहां साइकिल या वाहन रोकता है तो उनके साथ यह लोग तू-तू मैं-मैं करने लगते हैं। कल शाम भी एक व्यक्ति जब अपनी बाइक खड़ी कर सामने की दुकान में सामान खरीदने गया तो फल दुकानदार के साथ उसका विवाद हुआ। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुबह भी उस फल दुकानदार के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान स्थित काफी तनावपूर्ण हो गई थी। लोग मारपीट पर उतारू हो गये थे। इसी बीच फल दुकान का युवक अचानक गिर पड़ा। उसके परिजनों का कहना था कि उसे पीटा गया जबकि स्थानीय लोगों ने कहा कि वह नाटक कर रहा है वह अभी खड़ा था अचानक पुलिस और मीडिया को देखकर नौटंकी करने लगा।

Leave a Reply