ASANSOLKULTI-BARAKAR

ECL Director Technical के लिए नीलाद्रि राय का चयन

बंगाल मिरर, देव भट्टाचार्य, आसनसोल। कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक नीलाद्रि रॉय को ईसीएल का चयन नये निदेशक (तकनीकी) के तौर पर किया गया है। बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के चयन बोर्ड ने उस पद के लिए देशभर सेआवेदकों की सूची में 8 लोग शामिल थे। अंत में, बोर्ड ने ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) के रिक्त पद के लिए नीलाद्री रॉय के नाम की अनुशंसा की। विजिलेंस की क्लीयरेंस एवं आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद वह इस पर योगदान करेंगे।

गौरतलब है कि  लंबे समय तक, नीलाद्री रॉय ने ईसीएल में अध्यक्ष के तकनीकी सचिव के रूप में बहुत कुशलता से काम किया है। फिर वे कोल इंडिया में कार्यकारी निदेशक बने। वहां से वे इस पद पर लौट आएंगे। नीलाद्रि राय के डीटी पद पर चुने जाने पर एचएमएस के एसके पांडेय, राकेश कुमार, बीएमएस के जयनाथ चौबे, इंटक नेता बादल मिश्रा, एटक के रमेश सिंह आदि ने बधाई दी।

नीचे देखें तालिका साक्षात्कार में कौन-कौन थे शामिल

Leave a Reply