Asansol : काली पूजा आयोजकों को पुलिस दिए आवश्यक निर्देश, पटाखों पर रोक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आज आने वाले काली पूजा और जगाधत्री पूजा को लेकर रविंद्र भवन में एक जरुरी बैठक की गई इस बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी आनंद राय, एसीपी बिजली विभाग के अधिकारी दमकल विभाग के अधिकारी नगर निगम के प्रतिनिधि अधिकारियों के साथ-साथ काली पूजा और जगाधत्री पूजा कमेटियों के सदस्यगण उपस्थित थे इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने इन सभी पूजा कमेटियों को कुछ हिदायत दी इन अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पटाखे ही थोड़े जा सकते हैं जो पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं है
इसके साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी इसके साथ ही इन अधिकारियों ने बताया कि पंडालों में प्रवेश और निकासी दोनों ऐसे होने चाहिए जिससे पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो उन्होंने बताया कि निकासी का मार्ग प्रवेश मार्ग से छोटा ना हो वरना किसी आपातकाल में श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है । पटाखों को लेकर एक बार फिर से सभी पूजा कमेटियों को कड़ी हिदायत देते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पटाखों की बिक्री और जमा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस की तरफ से दबिश भी डाली जा रही है