ASANSOLKULTI-BARAKAR

दामोदर में डूबी टाटा की 3 युवतियों में 1 की मौत, 2 सलामत, Burnpur में आई थी मामा घर

बंगाल मिरर, आसनसोल, काजल मित्रा :- पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकटोरिया चौकी अंतर्गत दिसरगढ़ नदी में गुरुवार की सुबह तीन युवतियों की डूबने से अफरा तफरी हो गयी. सांकटरिया चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों ने अलीसा परवीन 16 और शमा परवीन 22 को जिंदा बचा लिया. कुछ देर नदी में खोज करने के बाद पुलिस ने एक अन्य आलिया परवीन 14 को बरामद कर सांकटोरिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने आलिया परवीन को मृत घोषित कर दिया।

तीनों युवतियों के परिजन अबीर अली ने बताया कि डिशरगढ़ में दामोदर नदी में तीन युवतियों की डूबने के बाद एक की मौत हो गई तथा दो को निकाल लिया गया ह. तीनों झारखंड राज्य के टाटा के जुगशाला इलाके के रहने वाले हैं. वे अपने मामा के घर बर्नपुर नया वस्ती, आसनसोल, पश्चिम बर्दवान आए थे। और आज गुरुवार को दिसरगढ़ दरगाह पर आए।

Leave a Reply