ASANSOL

आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा  RPF जवानों को राखी बांधी गई

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा  RPF जवानों को रक्षा बंधन के  अवसर पर राखी बांधी गई। समिति की निधि पसारी और मधु डुमरेवाल ने कहा कि हम बहुत आभारी हैं कि हमारी समिति का जिन्होंने “सैनिक रक्षा सूत्र” जैसी मुहिम की शुरुआत की जिनकी वजह से हमें  सुखद अनुभव की प्राप्ति हुई।
वहां हमने 30 जवानो को तिलक लगाकर राखी बांधी गई और गिफ्ट व मिठाई  भी दी गई।


उन जवानों की खुशी का ठिकाना ही नहीं था,क्युकी सभी जवानों को इस त्यौहार में उनके परिजनों के पास जाने का मौका नहीं मिला था,हमारे इस कदम से उनकी ये कमी थोड़ी कम हो सकी।
“RPF के रिजर्व कंपनी के निरीक्षक प्रभारी दीपंकर दे जी” ने हमारे कार्य को सराहा और उन्हें यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि मारवाड़ी महिला समिति समाज के उत्थान लिए कितना कार्य करती है,आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे और चाहेंगे कि सभी सदस्य इस तरह के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।इस कार्यक्रम में प्रांतीय जोनल प्रमुख मधु जी डुमरेवाल शाखा अध्यक्ष निधि पसारी के अलावा सचिव रेखा गाड़ीवान,निवर्तमान अध्यक्ष निर्मला जी गुटगुटिया एवं सदस्य चित्रलेखा जी माखरिया और सुलोचना अग्रवाल जी उपस्थित रही।

Leave a Reply