ASANSOLधर्म-अध्यात्म

गोपालनगर क्रिकेट क्लब के कालीपूजा का मंत्री ने किया उद्घाटन, 31 फुट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र

सात दिवसीय मेला का किया गया है आयोजन

बंगाल मिरर,आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता:
आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर काली मंदिर परिसर में गोपाल नगर क्रिकेट क्लब तथा गोपाल नगर काली पूजा कमेटी के साझा प्रयास से आयोजित कार्यक्रम पंडाल का उद्घाटन किया गया। भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी अमरानंद जी महाराज ने पंडाल का उद्घाटन किया।

इस मौके पर आसनसोल उत्तर के विधायक राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, 30 नंबर वार्ड के पार्षद गोपा हालदार, पार्षद उत्पल सिन्हा, काजी नज़रुल इस्लाम यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर प्रोफेसर ड: साधन चक्रवर्ती, व्यापारी तथा समाजसेवी सुब्रत ( मिठू) घाटी, प्रख्यात फुटबॉल प्लेयर बिस्वजीत कुमार दास, गोपाल नगर क्रिकेट क्लब तथा गोपाल नगर काली पूजा कमेटी के तमाम सदस्यगण और स्थानीय लोग मौजूद थे। गोपाल नगर काली पूजा कमेटी और गोपाल नगर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित काली पूजा की सबसे बड़ी खासियत है यहां की प्रतिभाओं यहां मां काली की 31 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों के आने की उम्मीद है ।



इस संदर्भ में गोपाल नगर काली पूजा कमेटी के प्रेसिडेंट कुमारेश आस और वर्किंग प्रेसिडेंट सजल दास ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है जहां दूर-दूर से लोगों के आने की उम्मीद है उन्होंने कहा कि इस बार खासकर नन्हे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए यहां उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए हैं। इनमें मैरी गो राउंड सहित ऐसे कई इंतजाम है जिन्हें बच्चे बहुत पसंद करेंगे। इसके साथ कोबिड परिस्थितियों अभी तक पूरी तरह से खत्म नही हुए। जिसके लिए मास्क, सनीटाइजर के ब्याबस्था रक्खा गया है।

Leave a Reply