ASANSOL

आर्य संघ काली पूजा का मंत्री ने किया उद्घाटन

काली पूजा आयोजन का तीसवां वर्ष, बांटी गई साड़ी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल हाटन स्थित आर्य सरणी की आर्य संघ की काली पूजा में एकता की एक बेहद ही दिल छूने वाली मिसाल देखने को मिलती है। जहां तीन दशक से काली पूजा में हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारे का मिसाल देखने को मिलता है। इस वर्ष यहां काली पूजा आयोजन का ,30 वां वर्ष है बटरफ्लाई की टीम पर आकर्षक पूजा का आयोजन किया गया है कल शाम इसका उद्घाटन राज्य के कानून मंत्री मलय घटक समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।


निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद राजेश तिवारी (बंटी), महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, कुलदीप सिंह सलूजा, जगदीश शर्मा, राजू सलूजा, सतीश चंद्रा, मुकेश शर्मा, आर्य संघ क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल (बबलू), सचिव मो. नौशाद, पिंटू शर्मा, राकेश शर्मा, राजू , विजय कुमार बर्णवाल, सहदेव लायक, अशोक सिंह, मनीष अरोड़ा, पिंटू गुप्ता, मो. रासिद, मो. मुन्ना, मो. नौशाद, भगवती अग्रवाल, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन, शंकर शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सभी अतिथियों को उत्तरीय ओढ़कर एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सैकड़ो जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *