ASANSOLBengali News

नाबालिग छात्रा से जंगल में दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

बंगाल मिरर, आसनसोल : जामुरिया थाना क्षेत्र के चुरुलिया चौकी क्षेत्र के डिगुली गांव में नौवीं कक्षा की 14 वर्षीय आदिवासी लड़की को घंटों जंगल में रखकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. कथित तौर पर 35 वर्षीय शंभू सोरेन काफी देर तक बच्ची से दुराचार करता रहा। मंगलवार को करीब 12 बजे लड़की को पीछे से पकड़कर घने जंगल में बंद कर दिया और लगातार प्रताड़ित किया. नाबालिग आदिवासी छात्र प्रताड़ना से बेहोश हो गयी। जब उसे होश आया तो शंभू सोरेन ने लड़की को फिर से बेरहमी से प्रताड़ित किया। बाद में लड़की को शाम तक जंगल में रखा। घर के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

बाद में जब बच्ची गंभीर रूप से घायल होकर घर से बाहर आई तो सभी ने गंभीर रूप से घायल बच्ची के बारे में पूछा और नाबालिग ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया. उसके बाद जब परिजनों ने जमुरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई तो जमुरिया थाने की पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा की मां का एक ही मलाल है कि उसने अपनी बेटी की बात सुनकर पहले कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. तब उनकी बेटी आज ऐसी स्थिति में नहीं होती। लड़की की मां की अब बस एक ही मांग है कि किसी और को इस तरह की यातना न दी जाए. तो प्रशासन उस व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के उपाय करे।

Leave a Reply