ASANSOL

Asansol में लाइब्रेरी के लिए घटक परिवार ने दी 1.5 करोड़ की संपत्ति

असीम-जया स्मृति पाठागार का उद्घाटन किया मंत्री मलय घटक ने

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today) आसनसोल में प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए राज्य के श्रम, कानून व विधि मंत्री मलय घटक और उनके परिवार की ओर से 1.5 करोड़ के मकान को जनहित कार्य (पुस्तकालय) के लिए जन साधारण को समर्पित किया गया। अवसर पर आईएनटीटीयुसी के जिलाध्यक्ष सह घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, पार्षद तपन बनर्जी, राजेश तिवारी उर्फ बंटी, तृणमूल नेता सह समाजसेवक शंकर चक्रवर्ती, श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया, शाहिद परवेज, भानु बोस, मो. अख्तर सहित सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि उनके बड़े भाई और भाभी अपनी पुत्री संग यहां निवास करते थे। लेकिन अचानक कुछ वर्ष पूर्व पितृपक्ष में तर्पण के दौरान उनके बड़े भाई असीम घटक की मौत दामोदर नदी में डूबने से हो गयी थी। उसके बाद उनकी भाभी और पुत्री ने कुछ दिनों बाद अवसाद के कारण आत्महत्या कर ली थी। उसके उपरांत पूरे परिवार ने निर्णय लिया कि उनके इस करोड़ों के आवास को जन साधारण को दान दे दिया जाए। मंत्री श्री घटक ने कहा कि आज परिवार के उस निर्णय को साकार करते हुए इस मकान में असीम-जया स्मृति पाठागार के नाम से प्रतियोगी पुस्तकालय स्थापित किया गया।

उन्होंने कहा कि 2001 से 2006 में जब में हीरापुर विधानसभा का विधायक था तब भी मेने वहां एक प्रतियोगी पुस्तकालय स्थापित किया था। आज यहां भी इस प्रतियोगी पुस्तकालय होने से अनेक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। उन्हें इस पुस्तकालय में हर तरह की सुविधा प्रदान कराया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर लॉ पुस्तकालय भी है जिसका लाभ अभिवक्ताओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय में अभी कुछ पुस्तकें है और धीरे-धीरे और इस पुस्तकालय को ओर विकशित किया जाएगा। सभा के अंत मे मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया और इसे जन साधारण को समर्पितं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *