DURGAPUR

 IQ City Hospital में मरीज की मौत के बाद हंगामा

बंगाल मिरर, दुर्गापुर :  दुर्गापुर के स्थित IQ City Hospital में गुरुवार को एक मरीज की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ । मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। स्थिति को काबू में न होता देख भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही कॉम्बैट फोर्स भी उतारा गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रित कर सकी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडाल के शीतलपुर निवासी 35 वर्षीय लक्खी बाउरी स्वास्थ्य साथी कार्ड के जरिए दुर्गापुर के आइक्यू सिटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई थी। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से ही उसका सही ढंग से इलाज नहीं किया जा रहा था। मंगलवार को उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया गया था। इसके बाद से ही उसे होश नहीं आ रहा था। गुरुवार सुबह लक्खी बाउरी की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा कर रहे लोग पुलिस से उलझ पड़े। इस दौरान पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इंकार किया है। समाचार लिखे जाने तक शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *