ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Asansol में इस रूट पर 7 से टोटो पर रोक ? विरोध में धरना

बंगाल मिरर, बर्नपुर : ( Asansol Live News Today In Hindi ) आसनसोल – दुर्गापुर कमिश्नरेट इलाके में टोटो का अवैध परिचालन नासूर बनता जा रहा है। प्रशासन ने सेल आईएसटी टाउनशिप बर्नपुर स्थित 10 नम्बर गेट से  आसनसोल कोर्ट तक के इस रूट पर टोटो परिचालन बंद करने निर्देश जारी किया है। यह निर्देश सात नवंबर से प्रभावी होगी। जिसके बाद गुरुवार को बर्नपुर के सभी टोट चालक त्रिवेणी मोड़ के पास टोटो पार्क कर धरना पर बैठ गये है। प्रशासन की ओर से यह आदेश दिया गया है। बर्नपुर के सभी टोटो चालकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दिन सभी टोटो को बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ पर रोका गया। इस घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया है

 प्रशासन की तरफ से बुधवार यह माइकिंग किया गया थ के 7 तारीख से बर्नपुर के 10 नंबर गेट से लेकर आसनसोल अदालत तक टोटो के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इसके खिलाफ टोटो चालकों ने त्रिवेणी मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि प्रशासन द्वारा जिस तरह से यह फैसला लिया गया है उससे उनके रोजी रोजगार पर बुरा असर पड़ेगा। वह बेरोजगार हो जाएंगे। उनका कहना है कि जब पूरे शिल्पांचल में कहीं भी टोटो के परिचालन पर रोक नहीं लगाई जा रही है तो उन पर यह पाबंदी क्यों । प्रदर्शनका टोटो चालकों का कहना है तकरीबन 500 टोटो चालक बेरोजगार हो जाएंगे। स

One thought on “Asansol में इस रूट पर 7 से टोटो पर रोक ? विरोध में धरना

  • Shakir

    Parshasan ko darr hogaya hai. Woh logoko commission nh mil pata hoga bus walo se isliye

    Reply

Leave a Reply