ASANSOL

गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में सिख वेलफेयर सोसाइटी लगाई पानी की मशीन

बंगाल मिरर, आसनसोल : शुक्रवार के दिन आसनसोल जिला अस्पताल में चाइल्ड बेबी वार्ड में फिल्टर वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया इस उद्घाटन समारोह में जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर निखिल चंद्र दास आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद गुरूदस चटर्जी आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी थे
सुरेंद्र सिंह बग्गा रानीगंज निवासी की तरफ से तकरीबन 40 हज़र से ऊपर लागत की यह वाटर कूलर मशीन की सेवा की गई सुरेन्द् सिंह ने बताया गुरू नानक साहिब जी की मार्ग पर चलते हुए कृत कमाई से यह सेवा खुद गुरु नानक साहब ले रहे हैं

वही आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा यह हमारी संस्था की तरफ से 13 वी मशीन है इससे पहले भी जगह-जगह में हम लोगों ने ठंडे फिल्टर वाटर पानी की मशीनें लगाई है उन्होंने कहा की गुरू नानक साहेब जी के जन्म उत्सव को मुख्य रखते हुए लगातार सेवा भावना सामाजिक कार्यों में योगदान करते हुए यह हम लोग का प्रयास आगे भी जारी रहेगा

आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टर सुपर निखिल चंद्र दास ने बताया जब भी हम लोग सिख वेलफेयर सोसाइटी को कुछ भी आवेदन करते हैं संस्था तुरंत इसको पूरा कर देती है करोना काल में जिस तरह से सिख वेलफेयर सोसाइटी ने कार्य किया काफी सराहनीय है हम लोगों ने आवेदन किया था कि यहां पर फिल्टर पानी की दिक्कत है जल्द ही सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा जरूर इसकी व्यवस्था की जाएगी और आज हमारे हस्पताल में बच्चों के वार्ड में फिल्टर वाटर मशीन लगा दी गई है।

मेयर परिषद गुरदास चटर्जी ने कहा सिख वेलफेयर सोसाइटी लगातार इस इलाके में सामाजिक कार्यों में आगे रहती है प्रशासन हर समय इनके साथ है नगर निगम द्वारा किसी भी तरह का सहायता हो हम लोग सिख वेलफेयर सोसाइटी के साथ हैं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा ने कहा गुरु नानक जी का दिया हुआ उन्हीं की सेवा में लग रहा है मशीन के साथ साथ हम लोग छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दे रहे हैं ताकि उन्हें कुछ आनंद मिल सके गुरु नानक साहिब जी के जन्म उत्सव को ध्यान में रखते हुए।

सुरजत सिंह मक्कड़ ने कहा आने वाले दिनों में हस्पताल सुपर डॉ निखिल चंद्र दास ने आवेदन किया है एक सौ कंबल रोगियों के लिए बहुत जल्द हम लोग यह कंबल आसनसोल जिला को प्रदान जरूर करेंगे इस कार्यक्रम में सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से हस्पताल सुपर मेयर परिषद डॉक्टर नर्सों को भी सम्मानित किया गया, आनेवाली 9 तारिक को जमाडोबा 2 नम्बर गुरूद्वारा में अमृत संचार किया जायगा (सिख धर्म में प्रवेश की पद्धति) इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से सुरजीत सिंह मक्कड़ हरजीत सिंह बग्गा हरजीत सिंह मक्कड़ जसपाल सिंह सनी सिंह सुरेंद्र सिंह गुरदीप सिंह पृथीपाल सिंह मेयर परिषद गुरदास चटर्जी अस्पताल सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास, भास्कर हाजरा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply