KULTI-BARAKAR

गुरु नानक साहिब जी के प्रकाश पर्व पर नियामतपुर की सिख संगत के द्वारा प्रभात फेरी

बंगाल मिरर, कुल्टी : गुरु नानक साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित नियामतपुर की सिख संगत के द्वारा हर एक साल के भांति इस साल भी लगातार एक हफ्ते प्रभात फेरी के द्वारा गुरु नानक साहिब जी के परोपकारों को और भाइयों को याद किया गया ,आज सुबह प्रभात फेरी का आखिरी दिन था जिसमें सैकड़ों की गिनती में सिख संगत एकत्रित होकर नियामतपुर नगर का भ्रमण करते हुए गुरु नानक साहिब जी की अमृतवाणी का जाप किया और उपरांत लंगर ग्रहण किया गया।

 सरदार गुरविंदर सिंह जी ने बताया एक गुरु नानक साहिब जी ने एक निर्मल पंथ चलाकर दुनिया को कर्मकांड से बचाने का प्रयास किया गुरु नानक साहब जी ने अच्छे कर्मों को प्रधानता दी और कृत करो नाम जपो वन्ड छक्कों का संदेश सारी दुनिया में फैलाया, 50000 किलोमीटर की गुरु साहब जी ने यात्रा की और तकरीबन दुनिया के सभी कोणों में जाकर लोगों को प्रेम का संदेश दिया और निराकार प्रभु के साथ जोड़ा । नियामतपुर की सिख संगत पिछले 22 सालों से लगातार 1 हफ्ते के लिए प्रभात फेरी के द्वारा शब्द कीर्तन गायन करती है आज अलौकिक झांकी भी निकाली गई जिसमें पांच प्यारों की अगुवाई में सिख संगत ने शब्द कीर्तन गायन किया गुरु साहेबजी के इतिहास को याद किया गया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ दलजीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह ,सरदार हरपाल सिंह सरदार अवतार सिंह, और चिनाकुरी गुरद्वारा के अध्यक्ष सरदार सोहन सिंह ,सरदार जसवंत सिंह सरदार गुरदीप सिंह कुल्टी गुरुद्वारा के सचिव सरदार हरदीप सिंह और अनेक गणमान्य व्यक्तियों का हाथ रहा। नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, समाजसेवी तारू घाटी, 59 नंबर वार्ड के काउंसलर श्री जाकिर हुसैन और भी कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply