ASANSOLASANSOL-BURNPUR

दो गुटों में झड़प, पथराव, तनाव, बाजार बंद

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल के हीरापुर थाने के बर्नपुर के डेली मार्केट इलाके में दो गुटों में टकराव से  तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों की दुकानदारों से झड़प हुई. बाद में दुकान पर पथराव करने का आरोप लगा है। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए।\

 खबर मिलते ही हीरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में लाया। दुकानदारों का आरोप बै कि जब लोग बाजार में आए, तो उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया। जब हमने विरोध किया, तो उन्होंने हमारी दुकान को निशाना बनाया और हम पर ईंटों से पथराव किया। वहीं लोगों ने आरोप दुकानदारों पर लगाया। 

Leave a Reply