ASANSOL

ADPC Accident Helpline 8116604402 जारी, 12 पूजा कमेटियों को  विशेष जागरूकता सम्मान

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Durgapur Police Accident Helpline ) आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में सड़क हादसे के दौरान मदद के लिए पुलिस द्वारा हेल्पलाइ नंबर जारी किया गया। पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने बताया कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस द्वारा सड़क हादसे के दौरान आपात स्थिति में मदद के लिए दुर्घटना हेल्पलाइन शुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति दुर्घटना के दौरान हेल्पलाइन नंबर 8116604402 पर फोन कर सहायता मांग सकता है। पुलिस की ओर से त्वरित मदद का पूरा प्रयास किया जायेगा।

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दुर्गापूजा के दौरान विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर जागरूकता अभियान के लिए 12 दुर्गापूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया। आसनसोल स्थित एडीडीए के सभागार में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम के नेतृत्व में पूजा कमेटियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। 

इस दौरान नशा विरोधी जागरूकता में कल्याणपुर के सेक्टर, कल्याणपुर आदि दुर्गापूजा, टीएन स्कूल दुर्गापुर, साइबर क्राइम जागरूकता में कल्याणपुर सार्वजनीन, राधानगर एथलेटिक क्लब, धेमोमेन कोलियरी, महिला सुरक्षा में अपकार गार्डेन सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी, अग्रणी क्लब दुर्गापुर, मार्कोनी क्लब दुर्गापुर को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं सेफ ड्राइव सेव लाइफ पर जागरूकता के लिए आरक्षा वाहिनी आवासिक दुर्गापूजा कमेटी, आइआर बटालियन दुर्गापुर, मित्र संघ आसनसोल और रानीगंज शिशुबाागान सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी को 25-25 हजार रुपये का चेक, प्रमाणपत्र और ट्राफी दी गई। इस दौरान डीसीपी आनंद राय, डीसीपी अभिषेक मोदी, एडीसीपी सौमिक सेनगुप्ता, एसीपी अचिंत्य कुमार दे, इंद्रजीत कांजीलाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply