बर्नपुर मिडटाउन क्लब में चेस प्रतियोगिता आयोजित, ग्रैंड मास्टर दिव्येंदु बरूआ का सम्मान
ग्रैंडमास्टर दिब्येंदु बरुआ ने अपने वक्तव्य में आयोजन करता और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए आसनसोल बर्नपुर शहर के ऐसे टैलेंट की खोज के लिए ऐसे आयोजन का निरंतर सभी छोटे बड़े शहरों में करने का अनुरोध किया। मिडटाउन क्लब के सचिव श्रीकांत शाह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में खेल भावना को बढ़ावा मिलता है और क्लब कमिटी इसी उद्देश्य के साथ आगे भी काम करती रहेगी।कार्यक्रम के कुल 100 प्रतियोगियों ने भाग लिया और बिश्वदीप चक्रवर्ती, गौतम सरकार, मौसम नंदी, अचिंत्य माझी, मानस नायक, संजय सिंह समेत क्लब के सदस्य उपस्थित थे।