ASANSOL

Asansol नगरनिगम में गड़बड़झाला, ठेकेदार और इंजीनियर कर रहे खेला : गुलाम सरवर

कोलकाता में वर्तमान मेंयर विधान उपाध्याय को नाकारा साबित करना चाहती है सत्तापक्ष की ही एक लॉबी
अमृत परियोजना असफल रही
टेंडर ऐसे कंपनी को दिया गया जिसके पास इस तरह के काम करने का कोई पूर्व अनुभव नहीं

गुलाम सरवर

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi ) आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि आसनसोल नगरनिगम में गड़बड़झाला चल रहा है, ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर खेला कर रहे हैं।  उन्होंने आसनसोल नगर निगम की जल परियोजना को लेकर कुछ सवाल खड़े किए और यह आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम में सत्तापक्ष की ही एक लॉबी काम कर रही है जो कोलकाता में वर्तमान मेंयर विधान उपाध्याय को नाकारा साबित करना चाहती है इसमें आसनसोल नगर निगम के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन नेताओं और कर्मचारियों का यह गिरोह मेयर को भटका रहा है उनको गलत जानकारियां दे रहा है उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत यह कहा गया था कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के सभी इलाकों में रहने वाले लोगों को 24 घंटे घर में पानी मुहैया किया जाएगा उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसा हुआ है ? उन्होंने दावा किया कि आज आसनसोल नगर निगम में एक भी घर ऐसा नहीं है जहां 24 घंटे निगम का पानी मिलता हो उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि वह अमृत परियोजना असफल रही इसके लिए भी उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा उनकी वजह से यह परियोजना असफल रही और जनता के पैसे की बर्बादी हुई इसके बाद उन्होंने भूता बुरी में रिवर बेड ट्यूब वेल लगाने के काम के बारे में बताया उन्होंने कहा कि भूताबुड़ी पंप हाउस में 81 लाख रुपए की लागत से रिवर बेड ट्यूबवेल लगाने की परियोजना ली गई थी जिससे कि इस पंप हाउस से निकलने वाले पानी की गुणवत्ता और मात्रा बढ़े।

गुलाम सरवर ने कहा कि इसके लिए 81 लाख रुपए से टेंडर भी निकाला गया था लेकिन वह टेंडर सामंता कंस्ट्रक्शन नामक एक ऐसे कंपनी को दिया गया जिसके पास इस तरह के काम करने का कोई पूर्व अनुभव नहीं था जबकि उसी टेंडर के तीन नंबर पॉइंट में यह साफ कहा गया है कि उसी कंपनी को यह टेंडर दिया जाएगा जिसे इस तरह के काम करने का पूर्व अनुभव हो तो उनका सवाल था कि आम जनता के पैसे की बर्बादी करते हुए सामंता कंस्ट्रक्शन को यह टेंडर कैसे दिया जाए सका ।

इसके साथ ही जनता के पैसे की बर्बादी का एक और उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर 81 लाख रुपए की लागत से यह काम हो रहा है वहीं पर 21 करोड़ की लागत से एक इनफील्ट्रेशन गैलरी बनाया जाएगा और उसको बनाने के लिए इस निर्माण को तोड़नापड़ेगा उन्होंने इसे जनता के पैसे की बर्बादी करार दिया उन्होंने साफ कहा कि इस तरह से जनता के पैसे की लूट कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और बिना किसी पूर्व अनुभव के सामंता कंस्ट्रक्शन को यह काम दिए जाने को लेकर उन्होंने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है अगर इसका जवाब कांग्रेस को नहीं मिला तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी लेकिन जनता के पैसे की बर्बादी बर्दाश्त नहीं करेगी

Leave a Reply