ASANSOL

IndoUG कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल ने मनाया बाल दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल : इंडोयूजी वाणिज्य और सामाजिक इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के तारफ से आदिवासी गरीब पिछड़े गांव में आदिवासी गरीब बच्चों के साथ बहुत ही धूम धाम से बाल दिवस मनाया गया। प्रोग्राम के दौरान बच्चों के हाथों से केक कटिंग किया गया और बच्चों में केक, मिठाई और बहुत सारे खाने का सामान वितरित किया गया।

इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के प्रमुख फिरोज खान एफके और प्रदीप प्रसाद मौजुद थे। उनलोगों ने बताया के भविष्य में भी इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के तरफ से गरीब बच्चों के एजुकेशन और स्पोर्ट्स के लिए बहुत सारा प्रोग्राम करेंगे।जिससे इन के एजुकेशन के साथ साथ हेल्थ का भी विकास हो।

Leave a Reply