ASANSOLKULTI-BARAKAR

Asansol : मसालों में छिपाकर ले जाया जा रहा 3 हजार बोतल फेंसिडिल जब्त

कानपुर से कोलकाता जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा नाका चेकिंग में

बंगाल मिरर, काजल मित्रा :-:- ( Asansol News Today In Hindi ) आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग और कुल्टी थाने की चौरंगी फाड़ी पुलिस ने मंगलवार की देर रात बनेशनल हाईवे बंगाल और झारखंड बॉर्डर डीबूडी चेक पोस्ट पर विशेष नाका तलाशी अभियान चलाया. नाका तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक से प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की 3,000 बोतलें बरामद की गई।

ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक में मसाला लदा हुआ था और मसाला  के बीच में प्रतिबंधित फेंसिडिइल कफ सिरप की 30 पेटियां मिलीं। इन 30 बक्सों से कुल 3000 बोतलें बरामद की गईं।एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, चौरंगी फाड़ी प्रभारी आलोकेश बनर्जी, डीडी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।पुलिस ने चालक को ट्रक  कार समेत गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक कानपुर से कोलकाता जा रही थी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply