ASANSOLDURGAPUR

Eat Right Station : Asansol और Durgapur ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

देश के Eat Right Station में दुर्गापुर को देश भर में सर्वोच्च रैंक, आसनसोल को मिला 4 स्टार

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Durgpaur Latest News ) आसनसोल रेलवे बोर्ड की ओर से पूरे इंडियन रेलवे ( Indian Railway ) में इट राइट ( Eat Right ) को लेकर एक ऑडिट चलाया गया था खाद्य अधिकारी( FSSI ) लोगों को लेकर पूर्व रेलवे के अंतर्गत आसनसोल डिवीजन के दो स्टेशन आसनसोल और दुर्गापुर को ईट राइट स्टेशन ( Eat Right Station) चुना गया था जिसमें आसनसोल रेलवे स्टेशन को 4star दुर्गापुर रेलवे स्टेशन को हाईएस्ट रैंक पूरे इंडियन रेलवे में मिला।

 खबर यह है कि केंद्र सरकार के खाद्य अधिकारी और पश्चिम बंगाल के खाद्य अधिकारी दोनों टीम को लेकर एक जॉइंट इंस्पेक्शन हुआ दुर्गापुर रेलवे स्टेशन और आसनसोल रेलवे स्टेशन ईट राइट को लेकर 2 सितंबर कोजांच की गई थी उसके बाद 20 9 2022 को सभी फूड हैंडलर और स्टॉल के मालिक लोगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में एक प्रशिक्षण दिया गया था रखरखाव को लेकर और साफ-सफाई और सेफ्टी को लेकर उसके बाद 21 10 2022 को आसनसोल और दुर्गापुर के सभी खाद्य के दुकान स्टॉल फूड प्लाजा यह सभी का फाइनल इंस्पेक्शन किया गया था

Eat Right Station

Eat Right Station जिसमें आसनसोल रेल मंडल के फूड सेफ्टी ऑफिसर ए के पारिया और पश्चिम बंगाल के खाता अधिकारी लोगों की मौजूदगी में इनका मुख्य उद्देश्य था कि सभी स्टॉल में सामान की रखरखाव साफ-सफाई क्वालिटी और बेचने वाले की साफ-सफाई और क्वालिटी और आसपास के इलाके की तस्वीर सफाई रेट चार्ट ऑफ़ बोर्ड जो सामान जहां रखा जाता है उसी प्रकार से रखा गया है डेकोरेशन यह तमाम चीजों को देखते हुए उन लोगों ने एक विस्तार रिपोर्ट दिल्ली खाद्य अधिकारी भेजा गया ऑडिट में होने के बाद फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से उनके चीफ स्कूटी ऑफिसर गोपाल कृष्ण के हाथों के द्वारा एक प्रमाण पत्र आसनसोल और दुर्गापुर के लिए घोषित किया

 इस प्रमाण पत्र मिलते ही पूरे आसनसोल मंडल के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी एवं मेडिकल विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया सुबह से ही स्टेशन के सभी कर्मचारी लोग काफी खुश नजर आ रहे थे कि पूरे भारत में अब हम लोग का रेलवे स्टेशन का महत्व काफी बढ़ गया है उसी प्रकार से दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के भी सभी तमाम अधिकारियों लोगों ने इंडियन रेलवे में सबसे हाईएस्ट रैंक दुर्गापुर स्टेशन पर मिला है काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा था अब इंडियन रेलवे में कोई भी बड़ा से बड़ा स्टेशन हो वह दुर्गापुर से कम नहीं जो बोले से बोले स्टेशन पर जो रेलवे का तरफ से हर चीज की सुविधा दी जाएगी अब वह दुर्गापुर आसनसोल स्टेशन को भी मिलेगा

 इसी को देखते हुए आसनसोल मंडल के फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पारियां का काफी योगदान है क्योंकि लगातार वह पूरे आसनसोल मंडल के सभी स्टॉल के हैंडलर लोगों को  लेकर बीच-बीच में वह जागरूक अभियान चलाते तो साफ सफाई एवं तमाम चीजों की जांच करते थे जिससे लोग काफी सतर्क थे और साफ-सफाई सामान रखने का तरीका अक्सर वह सभी लोगों को इसका प्रशिक्षण देते थे आज उसका यही परिणाम मिला

Leave a Reply