ASANSOL

Asansol : Railpar में अचानक लोगों की आंखों में जलन, लोग हुए परेशान

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Railpar अचानक लोगों की आंखों में जलन, लोग हुए परेशान। आसनसोल के रेलपार अंचल में आज शाम अचानक लोगों की आंखों में जलन होने लगी लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी लोग इससे परेशान होकर घर से बाहर निकाला है सूचना पाकर पुलिस नगर निगम और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन ऐसा किस कारण से हो रहा है इसे लेकर कोई कुछ बता नहीं पा रहा था। रेलपार के कसाई मोहल्ला से लेकर जहांगीरी मोहल्ला तक लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आज शाम ऐसा लगने लगा मानो किसी ने आंसू गैस का गोला छोड़ दिया हो जिसके बाद लोगों की आंख में जलन होने लगी और आंखों से पानी आने लगा कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यहां काफी संख्या में कचरा गोदाम है वहां कुछ ऐसा उत्पाद जला दिया गया जिसके कारण गया स्थिति पैदा हुई वहीं कुछ लोगों ने कहा कि नदी में कुछ जलाया गया था जिससे यह स्थिति बनी है लेकिन सटीक तौर पर कोई बता नहीं पा रहा था कि आखिर क्या हुआ कुछ घंटों के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो गई

Leave a Reply