ASANSOL

Chaitali Tiwari पर CK रेशमा का पलटवार

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के वार्ड 103 के भाजपा पार्षद के तृणमूल में शामिल होने के बाद भाजपा नेत्री सह पार्षद चैताली तिवारी द्वारा किए गए खटास पर तृणमूल पार्षद सीके रेशमा ने पलटवार किया ।

सीके रेशमा ने ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि पुराने दिनों को भूलो मत
जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेका करते।
Every action has equal and opposite reaction ( Newton’s Law)

गौरतलब है कि चैताली तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि जो आज कोयले के पैसे से पार्षद खरीद रहे हैं, वह भली भांति जानते हैं कि टीएमसी परिचालति आसनसोल नगरनिगम फरवरी 2023 के बाद तृणमूल कांग्रेस का नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *