RANIGANJ-JAMURIA

दादा पीर के सालाना उर्स मुबारक के पर उमड़ी भारी भीड़

  • 41वं दादा पीर कि सालाना उर्स मोबारक के दूसरे दिन संदल कि रात में लाखों लोगों ने लगाया संदल
  • तीसरे दिन दादा पीर कि मज़ार पर चढ़ाई जायगी चादर
  • तीन दिवसीय सालाना उर्स मोबारक के मौके पर दूर दूर से आए जयरिनों के लिए लंगर का किया जाता है प्रबंध

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के क्षेत्र श्रीपुर में बीती रात दादा पीर कि 41वं सालाना उर्स मोबारक बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जारहा है। 21 नवम्बर से लेकर 23 नवम्बर तक चलता है दादा पीर का उर्स. 21 नवम्बर को दादा पीर सैयद शाह अताउर रहमान कि कुरानखानी, 22 नवम्बर को दादा पीर का संदल और तीसरे दिन दादा पीर कि चादर पोसी होती है।

तीन दिवसीय सालाना उर्स को लेकर इलाके में रौनक देखने को मिलती है दादा के मज़ार के पास मेला भी लग जाता है. शिरनी से लेकर दादा सरकार के मज़ार शरीफ़ पर चढ़ाने के लिए चादर, अगरबत्ती, अतर के साथ दूर से आए जयरिनों के लिए किराये पर मिलता है मकान। इस मौके पर श्रीपुर मज़ार शरीफ़ के गद्दी नशीन बड़े शहजादे मौलाना सैयद औनुर रेहमान और छोटे शहजादे मौलाना सैयद इरफ़ानूर रहमान ने उर्स मोबारक के मौके पर दादा सरकार के दर पर आए लोगों के लिए अल्लाह पाक से दुआएं कि और देश में अमं वा अमान देश कि बेहतरी के लिए दुआएं मांगी

Leave a Reply