RANIGANJ-JAMURIA

पंचायत कार्यालय पर ताला जड़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज::प्रधान के खिलाफ भाई-भतीजावाद के आरोपों को लेकर स्थानीय निवासियों के एक वर्ग ने पंचायत कार्यालय के सभी विभाग के ज्ञकार्यालयों पर ताला लगाकर विरोध जताया। डोबराना ग्राम पंचायत के डोबराना गांव के स्थानीय निवासियों के एक वर्ग की शिकायत है कि गांव में तीन बड़े मोहल्ले हैं। .सड़क, पेयजल व आवास योजना पंचायतों द्वारा दो पाड़ा में उपलब्ध करायी जाती है, लेकिन बाउरीपारा व मांझी पारा में पंचायत प्रधान भाई भतीजावाद कर रहे हैं. पीने के पानी की कमी के कारण उन्हें कुओं या तालाबों का पानी पीना पड़ता है। नतीजतन वे बीमार हो रहे हैं। .पंचायत प्रधान को कई बार कहने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इस वजह से वह पंचायत कार्यालय पर ताला लगाकर धरना देने को विवश है।


डोबराना ग्राम पंचायत के मुखिया बुधन गोरई ने कहा कि भाई-भतीजावाद का आरोप निराधार है. कुछ दिक्कतें हैं । पैसा जारी होने पर ही पानी की समस्या का समाधान होगा। फिलहाल पानी के टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply