KULTI-BARAKAR

राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से लच्छीपुर गेट ब्रह्मचारी विद्यालय में आज से कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत

बंगाल मिरर, कुल्टी : देश के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका होती है और यही हम सभी का लक्ष्य भी हैं इस बदलते दौर में हमारे बच्चे कहीं पीछे ना रह जाए , इस बात को ध्यान में रखते हुए ब्रह्मचारी विद्यालय कमेटी ने शिविलरी राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से कंप्यूटर शिक्षा का शुभारंभ किया।
राउंड टेबल इंडिया के माननीय सदस्य श्री सतीश मिहरिया जी के शुभ हाथों से उद्घाटन किया गया उद्घाटन समारोह में श्री सतीश मेहारिया जी ने विद्यालय कमेटी को धन्यवाद देते हुए बच्चों की सुंदर भविष्य की कामना किये, साथ ही श्री नितिन खेमानी जी ने ब्रह्मचारी विद्यालय के सभी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के शुभ आरंभ की हार्दिक बधाई दी ।


उद्घाटन समारोह में विद्यालय के सचिव श्री गुरविंदर सिंह ने कहां जिस तरह से राउंड टेबल इंडिया ने हमारे ब्रह्मचारी विद्यलय का लगातार सहयोग किया है हम सभी उनके लिए अत्यंत आभारी है ,अंततःहमारे लिए शब्द नहीं है उनको आभार व्यक्त करने के लिए | नए वर्ष में कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में छिपे उनके सभी प्रतिभाओं को और भी जगाने के लिए सभी प्रयास करने पर जोर देने को कहा |


उक्त उद्घाटन समारोह में आसनसोल राउंड टेबल इंडिया के सदस्य श्री अंकित अग्रवाल ,श्री नितिन खेमानी, श्री नीरज मिहारिया,श्री सतिश मिहारिया,श्री अभिषेक गदयान,
ब्रह्मचारी विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष श्री तपेश्वर यादव, सचिव गुरविंदर सिंह, उपसचिव श्री बृजलाल यादव , मो कमरु जमाल प्रधानाध्यापक श्री निरंजन पासवान , श्री तापस बनर्जी ,मंतोष कुमार यादव ,राजू राउत, सरिता चौधरी ,ज्योति यादव व श्री राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे

Leave a Reply